हल्द्वानी: ध्यान दें: आज से 15 फरवरी तक डायवर्जन किया गया है रूट

उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसके चलते जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए रविवार से मंगलवार तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी पंकज भट्ट ने वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

जिसमें पहाड़ से आने वाले वाहन गौलापार और कालटैक्स से डायवर्ट होंगे। इसके अलावा

डायवर्जन रहेगी रूट-

– काठगोदाम से हल्द्वानी आने वाले वाहन हाइडिल तिराहे से पनचक्की को जाएंगे।
– भारी वाहन नारीमन चौराहे से गौलापार व कालटैक्स से पनचक्की तिराहे को जाएंगे।
– रामपुर रोड से आने वाले वाहन शीतल होटल से बरेली रोड को जाएंगे।
– बरेली रोड के वाहन तीनपानी से गौला बाइपास से काठगोदाम को जाएंगे।

पोलिंग पार्टियों की वाहन पार्किंग व रूट यह रहेगी-

– नैनीताल व भीमताल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन एमबी इंटर कालेज मैदान में पार्क होंगे। यहां से वाहन महारानी होटल तिराहे से नैनीताल रोड को जाएंगे।
– रामनगर विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन नवाबी रोड तिराहे के एक साइड में पार्क होंगे। यहां से वाहन नवाबी रोड से कालाढूंगी रोड को जाएंगे।
– कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन नैनीताल रोड पर मुख्य मार्ग के एक तरफ पार्क होंगे। यहां से वाहन हाइडिल तिराहे से लालडांठ, कालाढूंगी रोड को जाएंगे।
– हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन नैनीताल रोड पर डिग्री कालेज तिराहे से तिकोनिया तक पार्क होंगे। यहां से वाहन तिकोनिया चौराहे को जाएंगे।
– लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन परख इमेंजिंग के सामने खाली प्लाट व ठंडी सड़क पर पार्क होंगे। यहां से वाहन तिकोनिया को जाएंगे।
– निर्वाचन अधिकारी व कर्मचारियों के चौपहिया वाहन खालसा इंटर कालेज व वीरशिवा स्कूल में पार्क होंगे। दोपहिया वाहन क्वींस मेरी स्कूल में पार्क होंगे।

वन-वे व्यवस्था यह रहेगी-

– डिग्री कालेज तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा व एमबी इंटर कालेज को आगमन
– एमबी इंटर कालेज से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा व महारानी होटल तिराहे को निकासी।
– महारानी होटल तिराहे से सरस्वती रेस्टोरेंट व कुल्यालपुरा चौराहे से डिग्री कालेज की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है।

नो पार्किंग जोन यह रहेगा-

– निजी वाहन तिकोनिया चौराहे से देवाशीष होटल तक नैनीताल रोड मुख्य मार्ग पर पार्क नहीं होंगे। सफेद पट्टी के किनारे भी पोलिंग पार्टी के वाहनों के अतिरिक्त कोई भी सामान्य वाहन पार्क नहीं होंगे।

प्रतिबंधित क्षेत्र

– दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे तक सामान्य वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित है।