हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी शहर के समीपवर्ती पंगोट से कोटाबाग क्षेत्र तक रहने वाले ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है।
जल्द शुरू होगा कार्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंगोट से कोटाबाग तक सड़क जुड़ने से दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। लोनिवि की ओर से 18 किमी सड़क निर्माण को वन विभाग व शासन की हरी झंडी मिल गई है। वहीं अब विभाग को सड़क निर्माण के लिए भेजे गए आठ करोड़ के प्रोजेक्ट का शासनादेश जारी होने का इंतजार है। इसके बाद स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सड़क कटिंग का कार्य शुरु किया जाएगा। दरअसल 2013 में पंगोट देचौरी होते हुए कोटाबाग तक 18 किमी सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली थी। जिसमें पहले चरण में लोनिवि ने पंगोट की ओर से पांच किमी सड़क कटिंग कर डामरीकरण कर दिया है। इससे आगे वन भूमि होने के कारण सड़क निर्माण अटका हुआ था। अब करीब एक दशक बाद ग्रामीणों के लिए यह बड़ी खबर है।