हल्द्वानी: पुलिस की कार्यवाही, 115 नशीले इंजेक्शन के साथ की एक युवक को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु जनपद स्तर पर नशे के विरुद्ध ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 अभियान चलाये जाने एवम तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर जनपद स्तर पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
        
पुलिस ने किया गिरफ्तार

आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन, एवम सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी मय पुलिस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गश्त के दौरान वहद् इन्द्रानगर फाटक से आवला गेट से आगे इन्द्रानगर से एक व्यक्ति मो0 दानिश उर्फ पिंडारी उम्र- 28 वर्ष पुत्र नियाज अहमद निवासी वार्ड नं0 14 उत्तर उजाला, बनभूलपुरा के कब्जे से कुल 115 नशे के इंजैक्शन बरामद कर  गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

बरामदगी का सामान

50 अदद BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML, 65 AVIL  (Pheniramine Meleate Injection IP )
10 ML कुल 115 नशे के इंजैक्शन।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
2- उ0 नि0 शंकर नयाल
3-कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
4-का0 लक्ष्मण राम
5- कानि0 दिलशाद अहमद