हल्द्वानी: व्यापारियों को लाखों का चूना लगाने वाले होलसेलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 लाख 51 हजार रुपये की राशि की बरामद

हल्द्वानी: दि0 05/09/2021 को वादी मुकदमा अंकुर गुप्ता पुत्र गजानन्द गुप्ता नि0 भोलानाथ गार्डन हल्द्वानी द्वारा थाना हाजा पर एक किता प्रार्थना पत्र विपक्षी सचिन कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी कृष्णा नावलटीज नवाबी रोड हल्द्वानी द्वारा वादी एवं अन्य लोगों से करीब 06 लाख 12 हजार रू0 का माल लेकर फरार हो जाने के संबंध में थाना हल्द्वानी में मु0अ0सं0 482/2021 धारा 420 भादवि पंजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल के सुपुर्द की गयी ।

पुलिस टीम का गठन किया गया

धोखाधड़ी की घटना का अनावरण हेतु श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के निर्देशन में, डॉ0जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी महोदय , श्री शान्तुन क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के पर्यवेक्षण में , श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । इसी क्रम में गठित पुलिस टीम के द्वारा अभि0 सचिन अग्रवाल की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी – पतारसी हेतु नोएडा उ0प्र0 रवाना किया गया ।

नोएडा  से गिरफ्तार किया गया

पुलिस टीम के द्वारा दि0 04/10/2021 को  जरिये मुखबिर खास से प्राप्त सूचना पर अभि0 सचिन अग्रवाल को एम0के0एम0 अपार्टमेन्ट सेक्टर 106 नोएडा  से गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में अभि0 सचिन अग्रवाल द्वारा बताया गया कि वह गिफ्ट एवं टॉयज का व्यपार करता है तथा कुछ समय पहले उसकी नवाबी रोड हल्द्वानी में कृष्णा नावलटीज के नाम से फर्म थी । व्यापार में उसको बहुत कर्जा होने के कारण  हल्द्वानी में अंकुर गुप्ता व अन्य व्यपारियो से लगभग 6 लाख 12 हजार रुपये स्टेशनरी व गिफ्ट का सामान उधार लेकर वह जयपुर भाग गया था जहाँ पर उसने अंकुर गुप्ता व अन्य व्यापारियों से खरीदा गया लाखों रू0 का सामान नोएडा व अन्य स्थानो पर सस्ते रेटो पर बेच दिया था । गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा कुल 5 लाख 51 हजार रुपये बरामद किया गया है ।