हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में एलएलबी के छात्र पार्थ की हत्या मामले में पुलिस जांच कर रहीं हैं।
दो लोगों से पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस को दो युवकों पर शक है। इस मामले में नामजद आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल राजेंद्र सिंह सामंत ने पार्थ के भूमिया विहार निवासी सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू, आरके टेंट हाउस रोड निवासी मयंक कन्याल और धान मिल निवासी कमल रावत के खिलाफ मुखानी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
कार में मृत मिला था पार्थ
मूलरूप से चंपावत निवासी पार्थ सिंह सामंत (23) पुत्र राजेंद्र सिंह सामंत बच्चीनगर कठघरिया मुखानी का कुछ दिनों पहले उसकी कार में शव मिला था।