हल्द्वानी: सड़क चौड़ीकरण के नाम पर प्रतिष्ठान तोड़े जाने का विरोध, व्यापारियों ने निकाला जुलूस प्रदर्शन


हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान तोड़े जाने का विरोध किया गया है।

किया विरोध प्रदर्शन

जिस पर मंगलवार को विरोध में व्यापारियों ने रामलीला मैदान से जुलूस निकाला और प्रदर्शन शुरू किया। इस विरोध में ओके होटल तिराहे से मंगलपडाव तक बाजार भी बंद रखा गया।

आंदोलन की चेतावनी

साथ ही व्यापारियों ने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ पर तत्काल रोक नहीं लगने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।