हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। लालकुआं में रेलवे प्रशासन ने लालकुंआ-राजकोट (05045/05046) ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का फैसला लिया है।
जुलाई से सितंबर तक लगाएगी 13 फेरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालकुआं से सात जुलाई से 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार और राजकोट से 8 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को ट्रेन चलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक लालकुंआ से ट्रेन 01:10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 01:38 बजे, बहेड़ी से 01:56 बजे, भोजीपुरा से 02:21 बजे, इज्जतनगर से 02:42 बजे, बरेली सिटी से 02:57 बजे, बदायूं से 03:48 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 04:40 बजे, कासगंज से 05:15 बजे, हाथरस सिटी से 06:10 बजे, मथुरा कैंट से 07:05 बजे, मथुरा जं से 07:25 बजे, भरतपुर से 09:06 बजे होते हुए अगले दिन बीकानेर से 05:32 बजे छूटकर राजकोट 06:10 बजे पहुंचेगी।