हल्द्वानी कोतवाली में एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर कोर्ट में झूठी गवाही देने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इन लोगों ने झूठी गवाही नहीं देने पर जान से मारने और किसी अन्य केस में उसे फंसाने की धमकी दी है। इसी बीच कुछ लोगों ने उनके घर आकर भी जान से मारने की धमकी दी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
भूमि संबंधित विवाद को लेकर कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था:
पुलिस के अनुसार तल्ली बमौरी नवावी रोड हल्द्वानी निवासी भाष्कर बृजवासी पुत्र दुर्गादत्त बृजवासी का आरोप है कि 16 जुलाई 2021 को वरिष्ठ नागरिक भुवन जोशी (83) ने भीमताल में भूमि संबंधित विवाद को लेकर कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था।
झूठी गवाही देने को दबाव बनाया गया:
इसी मामले में 16 अक्टूबर को भाष्कर बृजवासी को ललित जोशी निवासी नौल भीमताल मिला, उसने भुवन जोशी वाले केस के मामले में उसे कोर्ट में झूठी गवाही देने के लिए दबाव बनाने लगा। ऐसा नहीं करने पर लखनऊ निवासी अपने साडू भाई तथा आशीष मिश्र निवासी अलीगंज लखनऊं के माध्यम से लखनऊ में फर्जी केश दर्ज करवाकर जेल भेजने की धमकी दी।
पीड़ित ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई:
उन्होंने कोर्ट में झूठी गवाही देने से मना कर दिया तो 18 नवम्बर की रात एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर आया और कहने लगा कि उसे ललित जोशी और आशीष मिश्र ने भेजा है। पीड़ित ने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कोतवाली पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू:
कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।