हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई।
सड़क हादसे में युवती की मौत
मिली जानकारी के अनुसार गौलापार रोड में कालीचौड़ मंदिर गेट के पास तेज रफ्तार स्कूटी बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे में स्कूटी चला रही युवती की मौके पर मौत हो गई। शाइमा (20) पुत्री सुल्तान निवासी उत्तर उजाला काठगोदाम की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसके साथी 19 वर्षीय आफरिन नन्हें, निवासी काबुल का बगीचा इंदिरा नगर और 19 वर्षीय शोहब फारूकी, निवासी पप्पू का बगीचा इंदिरा नगर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।