हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। परिवहन निगम में वरिष्ठ लिपिकों को जल्द प्रोन्नति का लाभ मिलेगा।
मांगे गए आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए वरिष्ठ लिपिकों को यातायात निरीक्षक और केंद्र प्रभारी बनाने की कवायद चल रही है। जिस पर रोडवेज आरएम ने कुमाऊं भर के 29 वरिष्ठ लिपिकों से प्रोन्नति के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें एआरएम को पत्र जारी किया गया है। जिसमें जारी पत्र में वरिष्ठ लिपिकों का पांच साल का सेवा विवरण भी मांगा गया है। इस अवधि में हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई का ब्योरा भी जुटाया है।