हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। बालक एवं बालिकाओं की मंडलस्तरीय सेपक टाकरा प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है।
प्रतियोगिता का आयोजन
इसके लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल कल 20 अक्तूबर को होगा। मिली जानकारी के अनुसार बताया कि यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी में सेपक टाकरा की जिला स्तरीय अंडर-14 बालक वर्ग और ओपन बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर नैनीताल जिले की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
करेंगे प्रतिभाग
जिसके बाद इस प्रतियोगिता से चुने हुए खिलाड़ी 27 और 28 अक्तूबर को होने वाली बालक-बालिका वर्ग की मंडल स्तरीय सेपक टाकरा प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।