हल्द्वानी: स्मैक तस्करी करता जोमैटो डिलीवरी बॉय दोस्त संग गिरफ्तार

पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान एक जोमैटो डिलीवरी बॉय को उसके साथी के संग स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा है। दोनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। दोनों ने संयुक्त रूप से पैसे मिलाकर अजीम निवासी बुधबाजार वनभूलपुरा से भारी मात्रा में स्मैक खरीद कर उसे हल्द्वानी और वनभूलपुरा के युवकों को बेचकर मुनाफा कमाते थे।

दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल:

पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार वनभूलपुरा एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बीते गुरुवार रात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया था। शमा डिलैक्स रेस्टोरेन्ट बरेली रोड से आगे बाया कच्चा मार्ग के पास खाली मैदान के पास दोनों को बाइक संख्या यूए 06 एच-0643 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम उपेन्द्र कुमार पुत्र तेजबहादुर निवासी बस स्टैण्ड के पास वार्ड नम्बर 01 शक्तिफार्म सितारगंज जनपद ऊधम सिंह नगर और हाल किरायेदार गौजाजाली उत्तर और महमूद पुत्र मुन्त्याज निवासी नूरी मस्जिद के पास वार्ड नम्बर 3 उत्तर उजाला होना बताया।

77 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ पकड़े गए आरोपी:

तलाशी में उनके कब्जें से 77 ग्राम स्मैक और इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया आरोपी महमूद काफी शातिर किस्म का अपराधी है। महमूद ने कोई भी स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की है, लेकिन वह हिंदी और इंग्लिश अच्छे से लिख और पढ़ सकता है। महमूद पूर्व में सट्टा और स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। उपेंद्र कुमार थाना सितारगंज से हल्द्वानी जेल में बंद था इसी दौरान उसकी मुलाकात महमूद से हुई और जेल में ही इन्होंने बाहर आकर संयुक्त रूप से स्मैक तस्करी करने का प्लान बनाया।

आरोपी जोमैटो में डिलीवरी बॉय था:

उपेंद्र कुमार जोमैटो में डिलीवरी बॉय का कार्य करता है। दोनों ने संयुक्त रूप से पैसे मिलाकर अजीम निवासी बुधबाजार वनभूलपुरा से भारी मात्रा में स्मैक खरीद कर उसे हल्द्वानी और वनभूलपुरा के युवकों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे।
आरोपी महमूद के खिलाफ वनभूलपुरा और हल्द्वानी में पांच मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम में शामिल थे:

पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, सिपाही लक्ष्मण राम, सिपाही त्रिलोक सिंह एसओजी, सिपाही अशोक रावत, भानु प्रताप थे।