हल्द्वानी: एसपी सिटी हल्द्वानी ने ली पीस कमिटी की बैठक, होली पर्व के दृष्टिगत दिए यह निर्देश, की यह अपील

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में दिनांक 11.03.2025 को प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में होली तथा रमज़ान के त्योहार के चलते हल्द्वानी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पीस कमिटी के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

दी यह जानकारी

जिसमें होली व जुमा एक ही दिन है। सभी से अपील की गई कि आपसी भाईचारे के साथ उत्सव मनाएं। सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखें। साथ ही धार्मिक आयोजनों के दौरान प्रभावी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अराजक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी।‌धार्मिक अनुयायियों से अपील की गई कि जुम्मे की नमाज मस्जिदों के अंदर ही पढ़ी जाए बाहर सड़क में नहीं। सभी धार्मिक अनुयायियों और कमिटी सदस्यों से अपील की वे सभी धर्म का आदर करते हुए सम्मान से त्योहार मनाए  और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें।‌ सभी मस्जिदों में नमाज का 01 समय निर्धारित करें और इससे पूर्व होली मना ली जाय।‌ होली के दौरान हुड़दंग मचाने, रेस ड्राइविंग ड्रिंकिंग ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। धार्मिक आयोजनों के दौरान सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा सभी प्लेटफार्म पर मॉनिटरिंग की जाएगी।

रहें उपस्थित

ए0पी0 बाजपेई सिटी मजिस्ट्रेट‌ ने कहा कि होलिका दहन स्थल मंगलपड़ाव में रहेगा। उक्त आयोजन स्थल में पर्याप्त मात्रा में पुरुष और महिला पुलिस बल लगाया जाए। इस दौरान बैठक में राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, जितेंद्र उप्रेती निरीक्षक अभिसूचना जनपद नैनीताल, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, जल संस्थान विद्युत विभाग व नगर निगम के अधिकारी समेत व्यापार मंडल, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्र के धार्मिक अनुयाई समेत अभिसूचना इकाई तथा थाना पुलिस बल उपस्थित रहे।