हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में डॉ. लीलाधर मेमोरियल कल्याण समिति की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण का लिया जायजा
जानकारी के अनुसार जिसमें एमबी इंटर कॉलेज के करीब 100 छात्रों को हर साल एकाउंट और टैली का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा 50 छात्रों को सेना में भर्ती का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीके पंत ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 19 छात्रों का चयन प्राइवेट सेक्टर और 12 छात्रों का चयन भारतीय सेना में हुआ है। इस संबंध में बीते दिनों समिति के संस्थापक राज भट्ट ने स्कूल में छात्रों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने जानकारी ली।