हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमुख राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट हुकम सिंह कुंवर ने हल्द्वानी नगर निगम मेयर के टिकट के लिए दावेदारी पेश की।
हल्द्वानी विधान सभा से दो बार लड़ चुके चुनाव
कुंवर ने बीजेपी जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रताप सिंह बिष्ट,हल्द्वानी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह रैक्वाल के माध्यम से अपनी दावेदारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भेजी है। कुंवर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हल्द्वानी के साथ साथ कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। विगत 40 साल से हल्द्वानी में सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिवाजित उत्तरप्रदेश के समय वह हल्द्वानी विधान सभा से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। कुंवर ने कहा कि उनको टिकट मिलने पर सभी वर्गों का सहयोग मिलेगा।
