हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में चतुर्थ राज्य स्तरीय ओपन टेनिस प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है।
प्रतियोगिता का आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता आगामी 16 फरवरी से आयोजित होगी। जो ऑप्टिमम टेनिस चूनाखान बैलपड़ाव में आयोजित की जाएगी। बताया गया है कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देहरादून, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ व नैनीताल जिले की करीब 85 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें 16 वर्ष से अधिक, 35 वर्ष से कम (मेंस ओपन), 35-45, 45-55, 55-65 व 65 वर्ष से अधिक समेत छह आयु वर्गों में बांटा गया है, जो सिंगल्स व डबल्स दोनों वर्गों में खेली जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट करेंगे। 18 फरवरी को समापन के मुख्य अतिथि उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह होंगे।
पुस्कार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी
वहीं प्रतियोगिता में एक लाख 25 हजार के नगद पुस्कार के साथ ट्रॉफियां दी जाएंगी।