हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में खुलेगा पहला वाणिज्यिक न्यायालय, राज्यपाल ने इन्हें किया नियुक्त, जाने

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पहली बार वाणिज्यिक न्यायालय खुलेगा। अब तक प्रदेश में एकमात्र वाणिज्यिक न्यायालय था। जो देहरादून में था।

कुमाऊं मंडल का पहला वाणिज्यिक न्यायालय

इसके लिए अपर जिला न्यायाधीश नियुक्त कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह ने मंगलवार को नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में खुलने जा रहे कुमाऊं मंडल के इस पहले वाणिज्यिक न्यायालय के लिये उत्तराखंड उच्च न्यायालय की संस्तुति से हल्द्वानी के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवर अमनिंदर सिंह को उनके वर्तमान दायित्व के अतिरिक्त वाणिज्यिक न्यायालय हल्द्वानी का अपर जिला न्यायाधीश नियुक्त कर दिया है। उनकी नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मानी जायेगी।