हल्द्वानी: कार की टक्कर से दुल्हा सड़क पर जा गिरा, बुग्गी चालक घायल

हल्द्वानी: शनिवार रात रामपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में बारात जा रही थी। इस दौरान एक कार ने दुल्हे की बुग्गी को टक्कर मार दी। इससे बुग्गी सवार दूल्हा सड़क पर जा गिरा। और बुग्गी चालक घायल हो गया। घटना से गुस्साए बरातियों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी।

दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात एक बारात बैंक्वेट हाल की तरफ जा रही थी। इस दौरान हल्द्वानी की ओर से आ रही कार ने दूल्हे की बुग्गी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बरात में भगदड़ मच गई। इसके बाद लोगों ने कार चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को कब्जे में ले लिया। बाद में वर पक्ष और कार चालक के बीच समझौता होने से मामला सुलझ गया।