हल्द्वानी: डायलिसिस कराने पहुंचे व्यक्ति ने बेस अस्पताल के गेट पर तोड़ा दम, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

उत्तराखण्ड से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां सितारगंज से डायलिसिस कराने पहुंचे व्यक्ति ने बेस अस्पताल के गेट पर दम तोड़ दिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया लापरवाही का आरोप-

जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। जिस पर कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने बताया कि सितारगंज से व्यक्ति अस्पताल में डायलिसिस के लिए आया और मंगलवार को उसने डायलिसिस करा ली थी। इसके बाद वह अस्पताल के अंदर ही गेट पास बैठ गया और वहीं दम तोड़ दिया। जिस पर उसे कोई देखने भी नहीं आया। जिस पर उन्होंने और कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी की।