हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। नंधौर वन्यजीव अभयारण्य के लिए अब पर्यटक आसानी से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
करीब 269.95 वर्ग किमी में फैला है यह अभयारण्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए प्रबंधन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://nandhaurwildlife.uk.gov.in/ और एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसस पर्यटक आसानी से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। वन विभाग ने पर्यटकों की सुविधा के लिए वेबसाइट व ऐप के साथ 9458151631 व 05946-220002 नंबर भी वेबसाइट पर जारी किए हैं।
जारी हुआ ऐप व वेबसाइट
इस संबंध में नंधौर अभयारण्य के निदेशक और हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से पर्यटक जंगल सफारी और बर्ड वॉचिंग जैसी गतिविधियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म अभयारण्य की जैव विविधता, प्रमुख आकर्षण, फोटो गैलरी और पर्यटक गाइड जैसी उपयोगी जानकारियां भी प्रदान करता है।