हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में जल्द लागू होगी यह व्यवस्था, एक क्लिक में पढ़िए

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में जल्द नयी व्यवस्था लागू की जाएगी। यह व्यवस्था तीमारदारों के लिए होगी।

सुरक्षा का रखा जाएगा खास ध्यान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए जल्द पास व्यवस्था लागू होने वाली है। यह व्यवस्था अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए की जा रहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में सुधार पर कहा कि डाॅक्टरों और स्टॉफ की सुरक्षा और पेट्रोलिंग के लिए जल्द नए गार्ड तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल काॅलेज में बाउंड्री वॉल बनाने का भी निर्णय लिया गया। अस्पताल में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाए जाएंगे। साथ ही ब्वाय और गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।