हल्द्वानी: कल दशहरा महोत्सव पर इस बार रावण के पुतले में होगा कुछ खास

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयदशमी पर्व‌ कल आने वाला है। जिसको लेकर जोरों शोरों से जश्न की तैयारियां चल रही है।

रावण के पुतले में तकनीक का‌ होगा इस्तेमाल

हल्द्वानी में बहेड़ी से आए कारीगरों ने रामलीला मैदान में रावण सहित उसके परिवार के पुतले बनाने का काम हो गया है। मिला जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस बार रावण के पुतले में तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाएगा। जिसमें रावण आंखें झपकाने के साथ लोगों को देख मुंह हिलाता भी नजर आएगा। इस साल रावण का 55 फीट ऊंचा पुतला बनाया जा रहा है। वहीं कुंभकरण का कद 45 और मेघनाद व खर-दूषण का 40 फीट-40 फीट रखा जाएगा।