हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
चोर गिरोह का पर्दाफाश-
यह गिरोह जो देश भर में चोरियां करने के लिए हवाई जहाज से सफर करता था और मोटा माल हाथ लगने पर गोवा और राजस्थान के बांसवाड़ा से जाकर मौज-मस्ती करता था। पुलिस ने चोरी की इस घटना में शामिल एक आरोपी बांसवाड़ा राजस्थान निवासी दिनेश चरपोटा को रुद्रपुर बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके दो साथी अभी फरार हैं। यह चोर चेकपोस्ट और अंतरराज्यीय बार्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए कई वारदातों में हवाई यात्रा का सहारा लेते थे।