हल्द्वानी: स्कूटी सवार युवतियों को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक की मौत

हल्द्वानी से जुड़ी दुःखद खबर सामने आई हैं यहां रामपुर रोड में एक ट्रैक्टर चालक घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। अचानक सामने आई स्कूटी सवार लड़कियों को बचाने के चलते ट्रैक्टर पलट गया और चालक ट्रैक्टर के नीचे आ गया। हादसे में स्कूटी सवार लड़कियां तो बच गईं, लेकिन ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

स्कूटी सवार युवतियों के प्रयास में चली गई जान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी प्रेम सिंह पुत्र मोहन सिंह (42)  रोज की तरह वह मंगलवार को ट्रैक्टर लेकर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वो गन्ना सेंटर के पास बजवालपुर पहुंचे थे कि तभी अचानक सामने से स्कूटी सवार दो युवतियां आ गईं।युवतियों के बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर का पहिया सड़क से नीचे उतर गया और ट्रैक्टर सीधा दीवार से जा टकराया। टक्कर के बाद चालक ट्रैक्टर से गिर गया और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया। इस हादसे में युवतियां तो बाल-बाल बच गईं, लेकिन प्रेम की मौके पर ही मौत हो गई।आसपास के लोगों ने उन्हें एसटीएच पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उप ग्राम प्रधान नवीन सिंह क्वीरा ने बताया कि जिन लड़कियों को बचाने में प्रेम की मौत हुई, वह स्थानीय थीं। इसी वजह से इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई।

परिवार में मचा कोहराम

ट्रैक्टर चालक प्रेम की मृत्यु के बाद से परिवार सदमे में है। बताया जा रहा है चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी प्रेम सिंह पुत्र मोहन सिंह (42) यहां अपनी पत्नी व दो मासूम बच्चों के साथ रहते थे। बच्चे अभी 7वीं और 4थीं कक्षा में ही पढ़ते हैं। प्रेम सिंह एक ट्रैक्टर के मालिक थे और गौला में रेता उठान का काम करते थे।