हल्द्वानी: दुखद: तड़के सुबह हुआ सड़क हादसा, कूड़ेदान से टकराई कार, तीन की मौत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में आज सोमवार को तड़के सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

होली के दिन दुखद हादसा

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी- नैनीताल रोड पर देव आशीषस होटल के पास आज सोमवार की सुबह एक कार संख्या DL 4CAH 897 8 कूड़ेदान से टकरा कर पलट गई। इस हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जिनकी पहचान तरुण निवासी दमुआदूंगा, अमित कुमार, आशीष और करन के रूप में हुई है।