हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में एक सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई। जो सिडकुल की एक कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत थी।
चालक हुआ फरार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा मंगलवार की शाम हुआ। इस हादसे में सिडकुल की एक कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हल्द्वानी निवासी युवती मुखानी कटघरिया हल्द्वानी निवासी 25 वर्षीय कृतिका गौड़ पुत्री विनोद गौड़ की मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ स्कूटी में ड्यूटी से घर लौट रही थी। इसी दौरान टांडा रोड के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने कृतिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल शुभम को निजी अस्पताल में रेफर कर किया गया है।