हल्द्वानी: दहेज में बाइक नहीं देने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, जाने पूरा मामला


हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। दहेज से जुड़े क्राइम बढ़ते जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है।

दहेज न देने पर घर से निकाला-

बनभूलपुरा थाने में दी तहरीर में एक महिला ने बताया कि 14 मई 2021 को उसका निकाह बनभूलपुरा निवासी ताज मस्जिद नई बस्ती निवासी अब्दुल कादिर के साथ हुआ था। उसके परिजनों ने हैंसियत के अनुसार दान-दहेज दिया। उसके बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थे व पति व ससुराल वाले दहेज में बाइक देने का दबाव बनाने लगे। दहेज नहीं देने पर उसे घर से निकाल दिया गया। जिसके बाद वह अलग मकान लेकर रहने लगी। वहां भी पति व ससुरालियों ने आना शुरू कर दिया। वही जब वह गर्भवती हुई तो सास-ससुर ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया और धमकी दी कि जब तक बाइक नहीं देंगे बच्चा नहीं होने देंगे। 23 फरवरी को उसका पति कमरे में आया और खाना खाते समय हंगामा कर दिया। इसी बीच सास-ससुर आए और तीन तलाक देने का दबाव बनाया। जिसके बाद पति ने उसे तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया। 

ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज-

इस मामले में पुलिस ने पति समेत छह आरोपितों पर तीन तलाक समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।