हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर जरूरी खबर है। यह विश्वविद्यालय जल्द मानवाधिकार पर परास्नातक कार्यक्रम शुरू करने वाला है।
प्रदेश और देशभर के लाखों विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में बीते शुक्रवार को हुई मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय विधि विभाग की बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में मानवाधिकार पर दो वर्षीय परास्नातक कार्यक्रम के पाठ्यक्रम को संस्तुति प्रदान की गई है। जिसके बाद उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय देश के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में शामिल हो जाएगा, जो यह परास्नातक कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं।