Haldwani Violence: बनभूलपुरा में लगे कर्फ्यू में मिली और ढील, देखें क्या हुआ बदलाव

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में बीते 08 फरवरी गुरूवार को भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण रहें। जिस पर 08 फरवरी से कर्फ्यू लगाया गया था। बनभूलपुरा के बाहरी इलाकों में कर्फ्यू हटाया गया था, लेकिन बनभूलपुरा में अब भी कुछ ढील के साथ कर्फ्यू जारी रखा।

कर्फ्यू अब केवल रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा जारी

इस संबंध में जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू में और ढील दी गई है। नैनीताल की जिला अधिकारी वंदना सिंह द्वारा रविवार को जारी एक आदेश के अनुसार, अब बनभूलपुरा में कर्फ्यू में सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक 17 घंटे की ढील दी जाएगी और अगला आदेश जारी किए जाने तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।