Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा में वांटेड अब्दुल मोईद की तलाश जारी

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते आठ फरवरी को हिंसा भड़की। जिसमें कई उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है।

तलाश में पांच टीमें लगी

मिली जानकारी के अनुसार हिंसा मामले में पुलिस ने वांछित अब्दुल मोईद की तलाश में पांच टीमें लगा दी हैं। लगातार तलाश जारी है। बताया है कि अब्दुल मलिक से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर लगातार पुलिस अब्दुल मोईद की तलाश में दबिश दे रही है। वहीं हिंसा भड़काने के आरोपी अब्दुल मलिक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बेटा वांछित अब्दुल मोईद अब भी पकड़ से दूर है। जिसकी तलाश की जा रही है।