हल्द्वानी: संदिग्ध बुखार से युवक की मौत, शुरू हुई जांच

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। लालकुआं निवासी एक युवक की बुखार के मौत का मामला सामने आया है।

बुखार से युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं वार्ड नंबर-1 निवासी नगर के व्यवसायी हर प्रसाद के पुत्र वीरेंद्र प्रसाद (24) की दो दिन पूर्व तबीयत खराब हुई। जिसके बाद तेज बुखार के बाद अचानक युवक बेहोश हो गया। वही शुक्रवार को परिवार वाले 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।