हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। भोटिया पड़ाव क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानक ने बताया कि सुबह करीब 7ः30 बजे आवास विकास रेलवे क्रॉसिंग से करीब 150 मीटर आगे रेल ट्रैक पर शव के पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके पास से आधार कार्ड मिला। युवक की शिनाख्त भवाली के रेहड़ी निवासी मयंक पांडे के तौर पर हुई है। मृतक पंजाब स्थित एक कंपनी में जॉब करता था। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।