हल्द्वानी :यहां सड़क हादसे में अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत हो गयी । घटना के बाद से परिजनों का रों – रो कर बुरा हाल है ।
आज उपचार के दौरान तोड़ा दम
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी गौलापार के हाल निवासी गिरीश सिंह मेहता पुत्र जमन सिंह मेहता सिडकुल में काम करता था । वह मूल रूप से अल्मोड़ा दन्या के निवासी थे । वह गुरुवार की शाम ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे । तभी अचानक टांडा जंगल के सामने वाली मोड़ पर युवक की बाइक स्कूटी से जा टकराई । और हादसे में युवक और स्कूटी सवार युवती दोनों घायल हो गए । जिसके बाद दोनों को सुशीला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है ।