देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत में हनुमान एआई लांच हुआ है।
देश का सबसे बड़ा जेनएआई प्लेटफॉर्म ‘हनुमान’ लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शुक्रवार को लांच किया गया। एआई होल्डिंग लिमिटेड और एसएमएल इंडिया की ओर से शुक्रवार को देश का सबसे बड़ा जेनएआई प्लेटफॉर्म ‘हनुमान’ लॉन्च किया गया है। इस एआइ या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को अबूधाबी की कंपनी 3एआइ होल्डिंग के साथ साझेदारी में जेनेरेटिव एआइ बिजनेस एसएमएल इंडिया ने विकसित किया है। 98 भाषाएं समझ सकता है। इसमें 12 भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं। इन 12 भारतीय भाषाओं में हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, उडि़या, पंजाबी, असमिया, तमिल, तेलुगु, मलयालम और सिंधी शामिल हैं। इसके अलावा यह हनुमान अंग्रेजी, स्पेनिश, इतालवी, जर्मन, जापानी, कोरियाई समेत दुनिया भर की 80 अन्य भाषाओं में उपलब्ध होगा। इस संबंध में एसएमएल इंडिया के सह-संस्थापक और सीईओ विष्णु वर्धन ने कहा कि हनुमान भारत में एआइ इनोवेशन के नए युग का प्रतीक है।
सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध
रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्राइड यूजर इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आइओएस एप स्टोर पर डाउनलोड के लिए जल्द उपलब्ध होगा। यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बताया कि इस वर्ष के अंत तक इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लांच किया जाएगा। हनुमान का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवा, शासन, फाइनेंशियल सर्विसेज और एजुकेशन के क्षेत्र में हर प्रकार की सेवा यूजर्स को देना है।