उत्तराखंड से जुड़ी बेहद दुखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक पुलिस सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही कलक्ट्रेट के ट्रेजरी वार्ड में तैनात था। जहां आज सुबह सिपाही ने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
जांच में जुटी पुलिस-
जानकारी के अनुसार सिपाही की पहचान पुनीत के रूप में हुई है। पुलिस कर्मी मुख्य कोषागार में तैनात थे। जो फरीदाबाद के रहने वाले थे। वही इस घटना की जानकारी के बाद एसएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वही पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।