उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा जनसामन्य की सुविधा के दृष्टिगत एक क्लिप पर मानचित्र स्वीकृहित हेतु “उदय” ऐप विकसित किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया लोकार्पण
जिसका लोकापर्ण बीते कल दिनांक 24.11.2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार में किया गया।
इस ऐप की मुख्य विशेषतायें निम्नवत् है:-
”उदय” ऐप जिला हरिद्वार के लिए घर बैठे आवासीय मानचित्र मोबाईल से स्वीकृत किये जाने की दिशा में अनूठी पहल है।
”उदय” ऐप द्वारा घर के नक्शे बिना आर्किटेक्ट / मानचित्रकार की सहायता से आवेदन करते हुए स्वीकृत कराये जा सकते है।
लोकापर्ण के अवसर पर “उदय” ऐप के माध्यम से 15 आवासीय मानचित्रों की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसका मानचित्र उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आवेदको को मौके पर ही उपलब्ध कराया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा “उदय” ऐप को सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य में लागू किये जाने के निर्देश दिये गये।