हरमनप्रीत सिंह बने एफआईएच प्रो लीग हॉकी के नए कप्तान

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ – एफआईएच प्रो लीग प्रतियोगिताा के चौथे चरण के उदघाटन मैच के लिए हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में 22 सदस्यीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है। मनप्रीत सिंह को उप कप्तान बनाया गया है। भारत का पहला मैच इस महीने की 28 तारीख को न्यूजीलैंड के साथ होगा जबकि 30 अक्टूबर को उसका सामना स्पेन से होगा।

पहले चार मैचों के लिए कप्तान नियुक्त

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि टीम में अधिक से अधिक खिलाड़ियों का नेतृत्व कौशल बढाने के लिए हरमनप्रीत सिंह को पहले चार मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।

टीम में गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक और पी आर श्रीजेश को शामिल किया गया हैं। अन्य खिलाडियों में डिफेंस के लिए जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, मनदीप मोर और नीलम संजीव शेस को चुना गया है। मिडफील्ड सुमित, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, एम रबीचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, राजकुमार पाल और मोहम्मद राहील मध्यपंक्ति की जिम्मेदारी संभालेंगे। अग्रिम पंक्ति में मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक और सुखजीत सिंह शामिल हैं।