आज हम स्वास्थ्य से संबंधित फायदों के बारे में आपको बताएंगे। देशभर में कहर मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार डर बढ़ाने लगा है। ऐसे में शारीरिक दूरी और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
✅✅कोरोना में गर्म पानी अच्छा माना गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। जहां एक तरफ कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बदलते हुए मौसम में भी कई बीमारियां आपको परेशान करना शुरू कर देती है। खासकर गले से जुड़ी समस्याएं। सर्दियों में हमारी डेली लाइफ में गर्म पानी बहुत अहम रोल निभाता है। गर्म पानी ना सिर्फ सर्दी के बुरे असर से बचाता है, बल्कि कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से भी बचाता है। आपको तीन तरह से गर्म पानी का इस्तेमाल करना होगा। एक तो पीने के लिए गर्म पानी, गर्म पानी के गरारे, गर्म पानी से स्नान यानी नहाना।
🔵🔴आइए जानें गर्म पानी के फायदें
🔵🔴वायरस से कैसे बचाता है गर्म पानी?
✅✅काम से घर लौटने के बाद या मार्केटिंग वगैरह से जब भी आप घर में आएं तो अपना फेसवॉश गुनगुने पानी के साथ ही करें और इसी से हाथ पैर धुलें।
✅✅ऐसा करने से शरीर के खुले अंगों के माध्यम से जो भी माइक्रोब्स आपकी स्किन के संपर्क में आए होंगे, वे सभी पूरी तरह धुलकर साफ हो जाएंगे।
✅✅सुबह अपने दिन की शुरुआत में और रात को सोने से पहले गर्म पानी से गरारे जरूर करें। ऐसा करने से शरीर के अंदर वायरस लोड कम होता है। यानी अगर आप किसी इंफेक्टेड पर्सन के कॉन्टेक्ट में आ भी जाते हैं तो वायरस आपके नाक और गले के माध्यम से ही शरीर में एंट्री करता है। ऐसे में अगर गर्म पानी से गार्गल करते हैं तो वायरस बहुत अधिक ग्रोथ नहीं कर पाता।
✅✅यदि आप मास्क का उपयोग करते हैं तो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी आपके शरीर में वायरस सीमित मात्रा में ही प्रवेश कर पाता है, इसी को वायरस लोड कम होना कहते हैं और जब आप घर जाकर गरारे कर लेते हैं तो वायरस ग्रोथ भी नहीं कर पाता, इससे संक्रमण से बचाव में मदद मिलती है।
🔵🔴गर्म पानी पीने का सही तरीका
✅✅जब आपको गर्म पानी पीने की सलाह दी जाती है तो इसका ये अर्थ बिल्कुल नहीं होता कि पूरे दिन में जब भी आपको पानी पीना हो तो आप सिर्फ गर्म पानी से ही सेवन करेंगे। ऐसा बिल्कुल ना करें। क्योंकि अति हर चीज की बुरी होती है और बहुत अधिक मात्रा में गर्म पानी का सेवन भी बॉडी को नुकसान पहुंचाता है।
✅✅खाना खाने के बाद यदि पानी पीना हो तो आप गुनगुने पानी का ही सेवन करें। इससे खाना जल्दी पचता है और मेटाबॉलिज़म भी ठीक रहता है।
✅✅जब आप कहीं बाहर से आएं और आपको पानी पीना हो तब भी आप गुनगुना पानी ही पिएं। लेकिन जब घर से बाहर जा रहे हों तो गुनगुने पानी में इतनी मात्रा में ताजा पानी मिलाएं कि पानी का टैंप्रेचर नॉर्मल हो जाए और फिर इसे पिएं। क्योंकि गर्म पानी पीने के बाद बॉडी का तापमान बढ़ेगा और जब आप बाहर की ठंड में निकलेंगे तो सर्दी-गर्मी का असर आपको परेशान कर सकता हैं।