Health tips: नीम के पानी से नहाने से मिलते‌ है गजब के लाभ, चौंका देंगे यह फायदें

नीम के पत्तों में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं। लंबे समय से नीम के पेड़ के विभिन्न भागों का इस्तेमाल कई शारीरिक समस्याओं के लिए किया जा रहा है। वहीं, त्वचा संबंधी समस्याओं की बात करें, तो माना जाता है कि नीम के पानी से नहाने से कई चर्म समस्याओं का प्रभाव कम हो सकता है। नीम की तासीर ठंडी होती है ऐसे में गर्मियों में नीम के पानी से नहाना एक अच्छा विकल्प है।इसके उपयोग से स्किन समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ आंखों की समस्या, बालों की समस्या आदि को दूर किया जा सकता है।

आइए जानें नीम के फायदें

मुहांसों की समस्या होती है दूर

बता दें कि नीम के पानी से नहाने से न केवल मुहांसे की समस्या दूर होती है बल्कि ये चेहरे पर निखार भी लाता है। जो लोग चेहरे पर दाग धब्बों से परेशान हैं वे अपने दाग धब्बों को दूर करने के लिए नीम के पानी से चेहरा धोएं। ऐसा करने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है।

डैंड्रफ की समस्या होती है दूर

जो लोग रूसी या रूखे बालों से परेशान रहते हैं वे नीम के पानी से अपनी डैंड्रफ की समस्या कर सकते हैं। साथ ही जिनके बाल बेजान होते हैं वे बालों में शाइनिंग लाने के लिए नीम के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नीम के पानी से सिर धोते वक्त आपको शैंपू का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।

आंखों की सेहत के लिए है अच्छा

बता दें कि जो लोग आंखों के इंफेक्शन से परेशान रहते हैं वे नीम के पानी से अपनी समस्या को दूर कर सकते है। नीम के पानी में नहाने से और उस पानी से आंखे धोने से आंखों में इंफेक्शन, कंजेक्टिवाइटिस यानि आंखों में लालिमा, आंखों की सूजन आदि से छुटकारा मिल जाता है। जो लोग नीम के पानी से नहीं नहा पाते वे केवल नीम के पानी को अपनी आंखों में छिड़ककर भी आंखों की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

पसीने की दुर्गंध से पाएं छुटकारा

गर्मियों में अक्सर लोगों के पसीना से दुर्गंध आनी शुरू हो जाती है, जिसके कारण शरीर में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। बता दें कि इस समस्या को दूर करने में भी नीम का पानी बेहद मददगार है जो लोग नीम के पानी से स्नान करते हैं उनमें पसीने की दुर्गंध दूर हो जाती है।

फोड़े फुंसी होते हैं दूर

जो लोग फोड़े फुंसी से परेशान रहते हैं या गर्मियों में अक्सर जिन लोगों के चकते हो जाते हैं। उन्हें बता दें कि नीम के अंदर प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो फोड़े फुंसी और चकते की समस्या को दूर करने में बेहद मददगार है।

एलर्जी से राहत

नीम का उपयोग एलर्जी से राहत पाने के लिए किया जा सकता है। इस संबंध में पब्लिश एक मेडिकल रिसर्च की मानें, तो नीम के अर्क में एंटी-एलर्जिक गुण पाया जाता है। यह गुण एलर्जी की समस्या से बचने के साथ ही इस समस्या को कम करने का भी काम कर सकता है। इसलिए, ऐसा माना जा सकता है कि नीम पानी से नहाने पर एलर्जी के जोखिम को कम किया जा सकता है।

एंटी-फंगल प्रभाव

नीम लीव्स के पानी का उपयोग फंगल संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए किया जा सकता है। इससे जुड़े एक वैज्ञानक रिसर्च के अनुसार, नीम में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो फंगी यानी कवक से शरीर को बचाने और इसके प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है। इससे दाद और कैंडिडा (एक प्रकार का फंगस) संक्रमण से बचा जा सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि नीम के पानी में नहाने के फायदे एंटी-फंगल के रूप में भी काम कर सकते हैं।