Health tips: डायबिटीज़ के मरीजों के लिए रामबाण औषधि है धनिया, जानें कैसे करें इस्तेमाल

आज हम स्वास्थ्य से संबंधित फायदों के बारे में आपको बताएंगे। आज हम बात करेंगे धनिया की। मधुमेह में धनिया काफी फायदेमंद माना जाता है।

⏩⏩एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में साल 2030 तक मधुमेह से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो जाएगी। डायबिटीज के कारण शरीर में ब्लड शुगर का स्तर अनियंत्रित रूप से घटता-बढ़ता रहता है। ऐसे में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। बता दें, हम जो भी खाते हैं उनके पचने से शुगर निकलता है। जब सेल्स ग्लूकोज को एब्जॉर्ब नहीं कर पाते तो वह खून में मिल जाते हैं। इसके कारण बॉडी में शुगर लेवल ज्यादा हो जाता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान का ध्यान रखने की अधिक आवश्यकता होती है। दवाइयों के साथ-साथ जीवन-शैली में बदलाव करके भी शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में धनिया बेहद ही कारगर है।

✅✅मधुमेह में धनिया

धनिया के पत्ते और बीजों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी-खासी मात्रा होती है। यह खून में इंसुलिन की मात्रा को कंट्रोल करता है। धनिये में मौजूद इथेनॉल ब्लड शुगर लेवल को काबू करने में मदद करते हैं।

⏩⏩आइए जानें धनिया के फायदे

✅✅डायबिटीज को नियंंत्रित करने में मददगार माना जाता है धनिया

धनिया के बीज और पत्ते दोनों में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी बैक्‍टीरियनल गुणों से भरपूर हैं। इसीलिए डायबिटीज को नियंत्रित करने में धानिया के बीज को बहुत उपयोगी माना जाता है। धनिया के बीज, जो कि दाल, करी और अन्य व्यंजनों में स्वाद जोड़ने के लिए उपयोग किए जाते हैं, इसमें पोटेशियम, लोहा, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन के, फोलिक एसिड, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इन सभी पोषक तत्वों की वजह से धनिया के बीज को डायबिटीज को कंट्रोल करने और ब्‍लड शुगर लेवल को कम करने के साथ-साथ इंसुलिन गतिविधि को बनाए रखने के लिए फायदेमंद माना जाता है।

✅✅जानें डायबिटीज में धनिया का सेवन कैसे करें?

डायबिटीज में धनिया के बीजों का सेवन और उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप एक मुट्ठी धनिया बीजों को रात भर के लिए पानी में भिगो दें। अब आप इस पानी को सुबह खाली पेट, बिना कुछ खाए हुए पिएं। यह आपके ब्‍लड शुगर को कंट्रोल में रखेगा और इसके अलावा, यह बैड कोलेस्ट्रॉल की को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में भी सहायक है। हालांकि, आप धनिया के बीज के पानी के सेवन से पहले आप एक बार डॉक्‍टर की सलाह भी जरूर ले लें। क्‍योंकि दवा और धनिया के बीज का एक साथ सेवन करने से ब्‍लड शुगर लेवल काफी गिर सकता है।

⏩⏩खबरी बाॅक्स- हमारे द्वारा बताई गई हेल्थ से जुड़ी अपडेट एक जानकारी है। मधुमेह की समस्या होने पर चिकित्सक सलाह अवश्य लें।