Site icon Khabribox

Health tips: गर्म पानी पीने से मिलते हैं यह फायदें, इम्यूनिटी होगी स्‍ट्रॉन्‍ग

आज हम स्वास्थ्य से संबंधित फायदों के बारे में आपको बताएंगे। हेल्‍थ से जुड़ी कई समस्‍याओं का इलाज अकेले पानी है। हेल्‍दी रहने के लिए डॉक्‍टर भी भरपूर पानी पीने की सलाह देते हैं। शरीर में अगर पानी पर्याप्त मात्रा में होगा तो शरीर के सभी अंग सुचारु रुप से काम करेंगे।

🍉ऐसे में विशेषज्ञ यह मानते हैं कि अगर आप पीने के लिए ठंडे पानी की जगह गर्म या गुनगुना पानी को प्रेफर करें तो इसका आपके शरीर पर कई गुना ज्‍यादा प्रभाव पड़ेगा।

🍭आइए जानें-

🍶वजन कम करता है-

अगर वजन कम करना चाहते हैं, तो गर्म पानी पीना शुरू कर दें। ये आपको बिना व्यायाम के भी फिट रखेगा। बस रोज सुबह उठकर खाली पेट गर्म पानी पिएं। गर्म पानी शरीर से अतिरिक्त चर्बी को घटा देता है और आपका शरीर स्लिम होने लगता है।

🍶ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है-

शरीर में रक्त संचार सुचारू रूप से होते रहना बहुत ज़रूरी है, आख़िर यह ब्लड प्रेशर के साथ-साथ हमारे हृदय के स्वास्थ्य से जुड़ी बात है। जब आप गर्म पानी से नहाते हैं, तब ब्लड सर्कुलेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाली धमनियां और नसों में प्रसरण होता है, जिसके कारण रक्त को कंडक्ट करने की उनकी कैपिसिटी बढ़ती है। लगभग ऐसा ही प्रभाव गर्म पानी पीने से भी होता है। जिन लोगों को हृदय रोग का ख़तरा होता है, उन्हें रात को गर्म पानी पीकर सोने की सलाह दी जाती है।

🍶बाॅडी डिटाॅक्स-

गर्म पानी बाॅडी को डिटाॅक्स करता है। यह शरीर से सारी अशु़िद्धयां आसानी से साफ कर देता है। गर्म पानी पीने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है जिससे पसीना आता है और शरीर की अंदरूनी सफाई हो जाती है।

🍶पीरियड्स दर्द से राहत-

अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें पीरियडस के दौरान दर्द की शिकायत रहती है तो गर्म पानी पीना और इसकी सिकाई करना दोनों ही आपके लिए लाभदायक हैं।

🍶सर्दी-जुकाम से राहत-

बे-मौसम भी अगर आपको छाती में जकड़न और जुकाम की शिकायत रहती है तो गर्म पानी पीना आपके लिए रामबाण है। क्योंकि गर्म पानी कफ को सीने में इकट्ठा होने से रोकता है। इसके सेवन से गला भी ठीक रहता है।

🍶स्किन के लिए लाभदायक होता है गर्म पानी-

स्किन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या जैसे कि पिंपल्स होना, चेहरे पर झुर्रियां होना और ड्राई स्किन होना आदि की समस्या को छुटकारा पाने में मदद करता है। इसलिए आप गर्म पानी का सेवन करें। गुनगुना पानी आपकी स्किन में नमी बनाकर रखने में मदद करता है जिससे स्किन ड्राई नहीं होती है।

🍶कब्ज में राहत मिलती है-

दिन भर हल्का गर्म पानी पीना पेट को साफ करने में मदद कर सकता है, जिससे पाचन तंत्र ठीक रहता है। खाना खाने के बाद एक कप गर्म पानी पीने का आदत जरूर डालें। कब्ज और पेट दर्द से राहत पाने के लिए आप दिन भर गर्म पानी का सेवन करें इससे आराम मिलता है।

🍶अच्छे पाचन तंत्र के लिए दिन भर गर्म पानी पिएं-

आप अपनी पाचन शक्ति को बढ़ाने के लिए गर्म पानी पिएं। गर्म पानी पीने से पाचन क्रिया को उत्‍तेजित किया जा सकता है। यह गर्म पानी एक स्‍नेहक का काम करता है जो पाचन को बढ़ाने में सहायक होता है। जैसे जैसे गर्म पानी आपके पेट और आंतों से गुजरता है यह पाचन अंगों को हाइड्रेट करता है। इसके अलावा यह पाचन के दौरान निकलने वाली विषाक्‍तता को भी प्रभावी रूप से दूर कर सकता है।

Exit mobile version