अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब सड़क पर पहाड़ी के ट्रीटमेंट का कार्य जारी है।
पहाड़ी के ट्रीटमेंट का कार्य जारी
इससे बीते कल मंगलवार को भी यातायात बाधित रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यातायात ठप रहने से यात्रियों और पर्यटकों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। ऐसे में यात्रियों ने वैकल्पिक मार्गों से जाना पड़ा। मंगलवार को भी पहाड़ी के ट्रीटमेंट का कार्य जारी रहा। इस कारण पांचवे दिन भी एनएच से आवाजाही बाधित रही। इसके लिए दो जेसीबी, दो पोकलैंड लगाई गई हैं। विभाग की टीम मौके पर रहकर सड़क खोलने के कार्य की मॉनिटरिंग कर रही है। बीते शुक्रवार शाम सड़क का बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में समां गया था। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था।
ले रहें अपडेट
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी क्वारब सड़क की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री समय-समय पर अधिकारियों से क्वारब सड़क खोलने के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ले रहे हैं।