अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब सड़क पर पहाड़ी के कटान का कार्य जारी, अब भी आवाजाही बाधित, यात्री परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के पास दरकती पहाड़ी एक बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। यहां नौ दिन बाद भी अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई है।

आवाजाही अब भी बाधित

जानकारी के अनुसार यहां क्वारब सड़क पर पहाड़ी के ट्रीटमेंट का कार्य जारी है। कटान कार्य जारी रहने से एनएच खुलने के लिए लोगों को कुछ समय के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। शनिवार को भी आवाजाही बाधित रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिससे यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से जाना पड़ रहा है। लोगों को अतिरिक्त किराया खर्च कर दूसरे मार्ग से गंतव्य को पहुंचने के साथ ही अधिक रूपए खर्च करने पड़ रहे है। शनिवार को भी क्वारब की पहाड़ी के कटान का कार्य जारी रहा। प्रशासन पहाड़ी के कटान के कार्यों में लगा हुआ है, लेकिन समय समय पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। जिससे कार्य में दिक्कतें बढ़ रही है। यहां बीते कुछ दिनों पहले सड़क का बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में समां गया था। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था।