हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित होने वाला है।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का छह मई को सातवां दीक्षांत समारोह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दीक्षांत समारोह 06 मई को होगा। इस दौरान कुल 709 अभ्यर्थियों को डिग्री देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें 11 पीएचडी स्कॉलर, छह एम फिल पासआउट, यूजी के पांच और पीजी के 25 पासआउट अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए विद्यार्थियों के लिए सीयू प्रशासन ने ड्रेस कोड जारी किया है। इसमें पासआउट पुरुष अभ्यर्थी सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा, जबकि छात्राएं सफेद रंग के सूट-सलवार में उपाधि हासिल करेंगी। इस दीक्षांत समारोह में भारतीय परंपरा वाली वेशभूषा में डिग्रियां दी जाएंगी। इसके अलावा हिमाचली टोपी भी इस ड्रेस कोड में शामिल हैं।