क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 फ़रवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ। जिसका बीते कल 09 मार्च को समापन हो गया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान ने की। वहीं टीम इंडिया ने हाइब्रिड मॉडल के चलते अपने सभी मैच दुबई में खेले। इसके साथ टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। भारतीय टीम ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी। भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी साझा की, फिर 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती थी। अब 2025 में रोहित शर्मा की अगुवाई में मेन इन ब्लू ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर भारत तीसरी बार चैंपियनों का चैंपियन बना है।
मिली यह प्राइज मनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके मुताबिक चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम को लगभग 19.48 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) मिले। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी न्यूजीलैंड को लगभग 9.74 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) मिले। वहीं, सेमीफाइनल की चार टीमों को अलग-अलग प्राइज मनी मिली। सेमीफाइनल में हारने वाली वाली टीमों को भी एक समान लगभग 4.87 करोड़ रुपये (5,60,000 डॉलर) दिए गए।