सितंबर में होगा आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज, पाकिस्तान से इस दिन होगा मुकाबला, देखें शेड्यूल

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। आगामी सितंबर माह से आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने वाला है।

टीम इंडिया के मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से 8 टीम वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगी। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए स्मृति मंधाना को उपकप्तान चुना गया है। इस संबंध में बीते दिन मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान किया था। भारत में टूर्नामेंट के मैच बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे।
📌📌आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
📌📌इसके बाद उसका सामना पाकिस्तान की टीम से होगा। यह मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा‌।
📌📌इसके अलावा टीम इंडिया को 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रिका, 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, 19 अक्टूबर को इंग्लैंड, 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी। ये मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। पाकिस्तान के सभी मैच कोलंबो के न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।

टीम इंडिया का स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, स्री चरणी, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा।