अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में बुधवार को वाल्मीकि महासभा पंचायत की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
जानें-
जिसमें बड़ी संख्या में लोग शोभायात्रा देखने पहुंचे। जिस पर नगर की मुख्य बाजार में यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में राजपुरा, एनटीडी, धारानौला व पातालदेवी की झांकियां शामिल रही। यह झांकी शिखर तिराहे से शुरू होकर मिलन चौक, लाला बाजार, बाटा चौक, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार जौहरी बाजार, थाना बाजार व पलटन बाजार तक निकाली गई।