हिंदी सिनेमा का चर्चित शो आईफा 2022 का आगाज हो चुका है । इसके साथ ही अब विनर्स के नाम भी सामने आ रहे हैं । आईफा 2022 का मेल प्लेबैक सिंगर का खिताब जुबिन नौटियाल ने जीता है । वहीं फीमल प्लेबैक सिंगर का खिताब असीस कौर ने जीता है । इन दोनों सिंगर्स को यह अवॉर्ड फिल्म शेरशाह के गाने ‘रातां लम्बियां’ के लिए मिला है ।
संगीतकार एआर रहमान आईफा 2022 टेक्निकल अवॉर्ड से नवाजा गया
इनके अलावा मशहूर संगीतकार एआर रहमान को फिल्म अतरंगी रे के बैकग्राउंड स्कोर के लिए आईफा 2022 टेक्निकल अवॉर्ड से नवाजा गया है । कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने अतरंगी रे के चका चका गाने के लिए आईफा 2022 बेस्ट कोरियोग्राफर अवॉर्ड जीता है । मशहूर गीतकार कौसर मुनीर को फिल्म 83 के गाने ‘लहरा दो’ के लिए आईफा 2022 का बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड मिला है ।
अबु धाबी में हो रहा आयोजन
बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन अबु धाबी में किया गया है । जहां सभी फिल्मी सितारे बढ़- चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं ।