देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एडमिशन प्रक्रिया शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें कक्षा 1 से 12 तक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय में कक्षा दो और इससे ऊपर की कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन मोड में होगी। इसके अलावा अभी कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। वहीं 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी होने के 10 दिन बाद शुरू किया जाएगा।
आवेदन की तिथि
ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है। पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक होंगे। केंद्रीय विद्यालय में बाल वाटिका लेवल-1, 2 और 3 के लिए उम्र 31 मार्च 2024 को 3 से 6 साल के बीच होनी चाहिए।
देखें वेबसाइट
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ पर जाकर आवेदन करें।