देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। वर्ष 2024 में होने वाली भर्तियों का शेड्यूल जारी किया है।
जारी किया शेड्यूल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल बोर्ड विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है। जिसमें असिस्टेंट सेक्रेटरी, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित हुई है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov पर देख सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
📌📌असिस्टेंट सेक्रेटरी (शैक्षणिक, ट्रेनिंग और स्किल एजुकेशन) भर्ती परीक्षा 3 अगस्त 2024 को मॉर्निंग शिफ्ट में होगी। वही जूनियर ट्रांसलेशन भर्ती परीक्षा दोपहर के शिफ्ट में आयोजित होगी।
📌📌10 अगस्त को जूनियर अकाउंटेंट और अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती के लिए परीक्षा होगी।
सुबह के शिफ्ट में Junior Accountant और दोपहर के शिफ्ट में अकाउंट्स ऑफिसर के एग्जाम आयोजित होंगे।
📌📌11 अगस्त सुबह के शिफ्ट में असिस्टेंट सेक्रेटरी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। दोपहर में जूनियर इंजीनियर और अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा होगी।
📌📌डिजाइन एवं मल्टीमीडिया एवं मल्टीमीडिया में सहायक सचिव पद भर्ती को सीबीएसई ने रद्द कर किया है।